ज्योतिष शास्त्र में काले रंग को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
Zee Rajasthan Web Team
Oct 13, 2024
लोग इसका इस्तेमाल बुरी नजरों से खुद को बचाने के लिए करते हैं.
इसके अलावा काले रंग का संबंध शनि देव से भी जोड़कर देखा जाता है.
मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में शनि प्रबल होते हैं, उन्हें काला रंग शुभ परिणाम देता है.
वहीं, कुछ लोगों को गलती से भी काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं किन्हें काली पट्टी वाली घड़ी नहीं पहननी चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल और शनि का शत्रुता का भाव है.
लिहाजा मेष राशि वालों के लिए काला रंग नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह हैं. इस कारण इस राशि के जातकों के लिए भी शनि की बुरी नजर से बचकर रहना जरूरी है.
इन लोगों को गलती से भी हाथ या पैर में काला धागा नहीं पहनना चाहिए. साथ ही हाथों में काली पट्टी वाली घड़ी भी नहीं बांधनी चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.