8 July 2024 Horoscope : आज भोलेनाथ के कृपा से मिथुन और वृश्चिक को मिलेगा भाग्य का साथ, कर्क और मीन वाद विवाद से बचें
Pragati Awasthi
Jul 08, 2024
मेष
आत्मविश्वास से भरें रहेंगे. लेकिन मन अशान्त हो सकता है. किसी दोस्त की मदद से नौकरी लग सकती है. आपकी आय में वृद्धि हो सकती है.
वृष
मन खुश रहेगा. पारिवारिक समस्याओं का खात्मा होगा. पैतृक कारोबार से फायदा होगा. आलस्य हावी रहेगा. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगा.
मिथुन
वाणी में मधुरता रहेगी. सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. माता का सानिध्य होगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. वाहन सुख मिल सकता है.
कर्क
अपनी भावनाओं को काबू करें. गुस्से से बचे और आवेश में कोई काम ना करें. परिवार में वाद विवाद हो सकता है. झगड़ों से दूर रहें
सिंह
मानसिक शांति रहेगी. पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. परिवार के साथ घूमने का प्लान होगा. कार्यक्षेत्र में परेशानी आ सकती है. सेहत का ध्यान रखें.
कन्या
बेकार के विवादों से दूर रहें. परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. बिजनेस खूब बढ़ेगा. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आय बढ़ेगी और मन शांत रहेगा.
तुला
प्रमोशन के योग बन रहे हैं. ट्रांसफर हो सकता है. साथ ही आला अधिकारियों से मतभेद हो सकते हैं. बिजनेस में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
वृश्चिक
नौकरी में तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा. आय में बढ़ोत्तरी होगी. कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत होगी. परिवार में सुख शांति रहेगी. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा.
धनु
कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. आत्मविश्वास से भरें रहेंगे. नया बिजनेस फायदा देगा. भाई बहनों से विवाद होगा. दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
मकर
खर्च में बढ़ोत्तरी होगी. कभी खुशी कभी गम के भाव होंगे. परिवार में सभी की सेहत का ध्यान रखें. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. मानसिक शांति पाने के लिए योग का सहारा लें और बातचीत में सयंमित रहें.
कुंभ
नौकरी में ज्यादा काम करना पड़ेगा. अपनी भावनाओं को काबू करें. गुस्से से बचें. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी.
मीन
आत्मविश्वास में कमी आएगी. नौकरी में बदलाव संभव है. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)