पीपल के पत्ते से क्या है बाबा श्याम का संबंध

Anuj Singh
Jul 08, 2024

भक्त

खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से सीकर आते हैं.

महाभारत

खाटू श्याम बाबा महाभारत काल के बर्बरीक हैं.

कामकटंकटा

बर्बरीक ने अपनी मां कामकटंकटा से महाभारत युद्ध देखने की इच्छा जताई.

आदेश

बर्बरीक की मां ने आदेश दिया कि ,जो हारेगा तुम उसका साथ देना.

भगवान शिव

भगवान शिव ने बर्बरीक को कभी नहीं हारने का वरदान दिया था.

श्रीकृष्ण

श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को उनका चमत्कार दिखाने को कहा.

पीपल के पत्ते

श्रीकृष्ण ने पीपल के पत्तों में एक तीर से छेद करके चमत्कार दिखाने को कहा.

बाण

बर्बरीक ने एक बाण से सभी पत्तों में छेद कर दिया था.

मनोकामना

आज भी लोग उस पेड़ में धागा बांधकर मनोकामना मांगते हैं.

मान्यता

मान्यता है कि धागा बांधकर और परिक्रमा करने से लोगों की इच्छा पूरी हो जाती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story