राजस्थान की ऐसी झील, जिसमें होता है नमक का उत्पादन

Anuj Singh
Jul 08, 2024

रेगिस्तान

राजस्थान रेगिस्तान के अलावा, झीलों का भी प्रदेश कहा जाता है.

नमक का उत्पादन

राजस्थान एक ऐसा झील है,जिससे नमक का उत्पादन होता है.

सांभर झील

राजस्थान के सांभर झील से नमक का उत्पादन किया जाता है.

अंतर्देशीय

सांभर झील देश की सबसे बड़ी अंतर्देशीय झील है.

3 जिला

ये झील राजस्थान के 3 जिलों से होकर गुजरता है.

नमक

सांभर झील से राजस्थान में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन होता है.

झील

जानकारी के मुताबिक, इस झील से हर साल 2,10,000 टन से ज्यादा नमक निकाला जाता है.

1300 फीट

सांभर झील समुद्र तल से लगभद 1300 फीट ऊंचाई पर स्थित है.

मजदूर

कई सारे मजदूर मिलकर नमक निकालने का काम करते है.

पर्यटन और शूटिंग

सांभर झील नमक के साथ पर्यटन और फिल्म शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story