समुद्री सांप

समुद्री सांप काफी जहरीले होते हैं, अगर किसी को ये डंस ले तो उनका बचना मुश्किल हैं.

Sneha Aggarwal
May 11, 2023

इनलैंड ताइपन

इनलैंड ताइपन सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. ये जहरीले सांपों की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

ईस्टर्न ब्राउन सांप

ईस्टर्न ब्राउन सांप दुनिया के जहरीले सांपों का प्रजाति में आता है, जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इस सांप का एक छोटा सा बच्चा भी किसी इंसान को मार सकता है.

रैटल स्नेक्स

रैटल स्नेक्स पश्चिम अमेरिका और और मेक्सिको में पाया जाता है.

सॉ-स्केल्ड वाइपर

ये दुनियां का पांचवा सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसके काटने के बाद खून का थक्का जमना बंद हो जाता है.

फिलिपीनी कोबरा

फिलीपीन कोबरा की लंबाई मध्यम होती है, जो एक गठीला सांप है.

टाइगर स्नेक

टाइगर स्नेक दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, जो एक बड़ा और बहुत जहरीला सांप है. ये सांप में पानी में भी तैर सकता है.

ब्लैक माम्बा

ब्लैक माम्बा सांप काले रंग का नहीं होता है. ये हरे रंग का सांप है. दरअसल, इसके मुंह के अंदर का हिस्सा बेहद काले रंग का होता है.

ताईपन

जानकारी के अनुसार ताईपन सांप के काटने के बाद 110mg जहर निकलता है.

डेथ एडर सांप

ये सांप ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाया जाता है और ये सांप ज्यादातर सांपों का ही शिकार करता है.

VIEW ALL

Read Next Story