BRA का फुल फॉर्म?

Sneha Aggarwal
Apr 25, 2023

आज के समय में ब्रा महिलाओं के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है.

क्या आप जानते हैं कि ये तीन अक्षरों से बने शब्द BRA का एक फुल फॉर्म है?

ब्रा एक फ्रेंच शब्द 'Brassiere' से लिया गया शब्द है, जिसका मतलब है शरीर के ऊपर का हिस्सा.

बता दें कि ब्रा का इतिहास करीब 500 साल पुराना है.

मिस्त्र की महिलाएं सदियों से ब्रा पहनती आ रही हैं.

जानकारी के अनुसार, पहली मार्डन ब्रा फ्रांस में बनाई गई थी.

वहीं, BRA शब्द का पहली बार प्रयोग न्यूयॉर्क में ईवनिंग हेराल्ड अखबार में सन्र 1883 में किया गया था.

इसके बाद साल 1907 में Vogue नाम की एक मैग्जीन ने Brassiere शब्द का काफी फेमस कर दिया.

फुल फॉर्म

BRA शब्द की फुल फॉर्म- Breast Resting Area है.

VIEW ALL

Read Next Story