अंकित मर्डर केस

हल्द्वानी में गाड़ी में एक लाश मिली, जिसकी पहचान अंकित चौहान के रूप में हुई.

Shiv Govind Mishra
Jul 25, 2023

सांप के काटने से मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत एक जहरीले सांप के जहर से हुई थी.

सपेरे से करवाई प्रेमी की हत्या

पुलिस युवक की प्रेमिका माही खोज शुरू की, लेकिन वो शहर से फरार हो गई.

कॉल रिकॉर्ड खंगाला

पुलिस जांच में पता लगा कि युवक की प्रेमिका कुछ दिन से एक सपेरे से बात कर रही थी.

पुलिस को हुआ शक

सपेरे का नाम आते ही पुलिस के दिमाग में पूरी तस्वीर साफ हो गई. जिसके बाद सपेरे को पुलिस ने धर लिया.

नए बॉयफ्रेंड की एंट्री

सपेरे ने बताया कि अंकित चौहान की गर्लफ्रेंड डॉली ने रची थी. जिसकी वजह उसकी जिंदगी में नया प्रेमी थी.

सपेरे ने दी जानकारी

डॉली का अफेयर एक दूसरे लड़के से चलने लगा था, जिसका नाम दीप कांडपाल था.

पुराने प्रेमी से छुटकारा

माही ने अंकित चौहान से छुटकारा पाने के लिए उसका सपेसे से कत्ल करवा दिया.

चल रहा था प्लान

पुलिस जांच में सामने आया कि अंकित चौहान के मर्डर का प्लान लंबे वक्त से चल रहा था

सपेरे से बनाया संबंध

डॉली ने सपेरे को इस हत्या के लिए राजी केरने के लिए उससे शारीरिक संबंध भी बनाए.

ये थे साजिश में शामिल

इस हत्याकांड में उसका नया प्रेमी दीप कांडपाल, डॉली की नौकरानी और उसका पति भी शामिल थे.

सभी गिरफ्तार

पुलिस ने सभी मुख्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

VIEW ALL

Read Next Story