जानिए क्या है जया किशोरी का असली नाम?

Sneha Aggarwal
Jul 26, 2023

दादा-दादी

जया किशोरी बचपन से ही भजन गाती हैं, जो उनके दादा-दादी ने उन्हें सिखाया है.

विदेशों में डंका

आज जया किशोरी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भजन और कथाए करती हैं.

भक्त

जया किशोरी भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त हैं.

प्यार

वे कहती हैं कि उन्हें दुनिया में कृष्ण से प्रिय कुछ नहीं है.

कहां रहती हैं जया किशोरी

फिलहाल जया किशोरी कोलकाता में अपने परिवार के साथ रहती हैं.

जन्म

जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल, 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था.

असली नाम

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है.

उपाधि

जब उनको किशोरी की उपाधि मिली, तब उनका नाम जया किशोरी हो गया.

प्रसिद्ध

वर्तमान में वह पूरी दुनिया में जया किशोरी के नाम से प्रसिद्ध हैं.

गुरु

जया किशोरी को किशोरी उपाधि गुरु पंडित गोविंदरामजी मिश्र ने दी थी.

श्रद्धा और प्रेम

जया की भगवान श्रीकृष्ण के लिए श्रद्धा और प्रेम देखकर उन्हें ये उपाधि दी गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story