उपाय

अधिकमास में किए गये उपाय पूरे जीवन में खुशियां भर देते हैं.

प्राचीन तरीके

ये उपाय हमारे पूराने पुराणों और शास्त्रो में लिखे हैं.

पुराणों में वर्णन

शिव महापुराण और स्ंकद पुराण में लिखे उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.

तीन साल में एक बार

तीन साल में एक बार आने वाले अधिकमास में इन उपायों की विशेष लाभ होता है.

16 अगस्त तक अधिकमास

फिलहाल 18 जुलाई से शुरू हुए अधिकमास 16 अगस्त तक चल रहे हैं.

हिंदू कलेंडर

9 अगस्त सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर अधिकमास की नवमी तिथि है. इस दिन किए गए ये उपाय चार गुना फल देने वाले हैं.

बीमारी

इन उपायों से घर में लंबे वक्त से बीमार जातक को स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है.

चार बत्ती वाला दीपक

आटे का दीपक लें और उसमें 4 रूई की बत्ती लगाकर तिल के तेल से जला दें.

नजर दोष

अब बीमार जातक के ऊपर से शाम को 6-6.30 बजे के बीच मुख्य चौखट पर बैठा कर 21 बार दीपक से नजर उतारें.

घर की चौखट पर रखें

भगवान नरसिंह का ध्यान करते हुए जातक के स्वस्थ होने की कामना करें फिर दीपक को घर की चौखट पर रख दें

सबसे पवित्र

हिंदी धर्म में आटे के दीपक को सबसे शुद्ध और पवित्र बताया गया है.

किसी साधना या सिद्धि के लिए आटे का ही दीपक जलाया जाता है.

मनोकामना सिद्धि

भगवान के आगे आटे का दीपक जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story