न्यू पर्स

अक्सर मन में सवाल जरूर आता है कि अगर नया पर्स खरीदा है तो पुराने का क्या करें?

Zee Rajasthan Web Team
Jun 17, 2024

पुराने बटुए का क्या करें

पुराना बटुआ अगर फट गया है तो उसे डस्टबिन में डाल देना या पानी में विसर्जित करना चाहिए?

क्या है मान्यताएं

इन्हीं सवालों के जवाब आपको बताते हैं कि इस पर ज्यादातर लोगों की क्या सोच है और मान्यताएं क्या हैं?

पुराने बटुए को डस्टबिन में डाल दें

ज्यादातर लोग पुराना बटुआ अगर फट गया है तो उसे डस्टबिन में डालाना पसंद करते हैं...

पुराने बटुए को पानी में डालना

...हालांकि कुछ लोगों की मान्यता ये भी है कि बटुआ अगर फट गया है तो उसे पानी में डाल देना चाहिए....

नए बटुए का करें इस्तेमाल

...और उसके बाद की नए बटुए का इस्तेमाल करना चाहिए...नहीं तो मां लक्ष्मी रुठ सकती हैं!

कचरे पात्र में नहीं डालें बटुआ

मान्यता ये भी है कि अगर बटुआ नया लिया है और पुराना वाला फटा नहीं तो उसे कचरा पात्र में नहीं डालाना चाहिए.

पानी में डालें बटुआ

इस स्थिति में ज्यादातर लोग बटुए को पानी में या तलाब में डालना पसंद करते हैं.

बटुआ पूरी तरह फटने के बाद ही नया खरीदें

वैसे जब तक बटुआ पूरी तरह से फट नहीं जाता तब तक उसे बदलना नहीं चाहिए.

मान्यताओं के आधार पर स्टोरी

हालांकि ये स्टोरी मान्यताओं के आधार पर है. ऐसे में किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story