अगर गलती से टूट जाए निर्जला एकादशी का व्रत, तो करें ये उपाय

Pratiksha Maurya
Jun 17, 2024

Nirjala Ekadashi

सभी एकादशी व्रतों में निर्जला एकादशी व्रत को बेहद खास माना जाता है.

Nirjala Ekadashi 2024

इस बार 18 जून 2024 को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाएगा.

Ekadashi Vrat

यदि किसी कारणवश आपका एकादशी व्रत टूट जाता है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है.

Upay

शास्त्रों में एकादशी व्रत खंडित होने की स्थिति के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं.

snaan

सबसे पहले स्नान आदि करके स्वच्छ कपड़े पहने.

Vishnu Puja

फिर पंचामृत से भगवान विष्णु की मूर्ति का अभिषेक करें और उनकी पूजा करें.

Mantra

अब क्षमा मांगते हुए "मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। यत्पूजितं मया देवा परिपूर्ण तदस्तु मे॥ ॐ श्री विष्णुवे नमः क्षमा याचनं समर्पयामि॥" मंत्र का जाप करें.

Daan

इसके बाद गाय, ब्राह्मण और कन्याओं को भोजन करवाए. साथ ही पीले वस्त्र, फल, मिठाई आदि का दान करें.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story