राजस्थान का अमर बकरा कहां गया ?

Pragati Awasthi
Jun 18, 2024

अमर बकरा

राजस्थान के मारवाड़ में अमर बकरा मिलता है, इसके नाम पर ना जाएं-असल में ये अमर नहीं है.

कुर्बानी से बचाया

दरअसल मारवाड़ में ईद पर बकरों को कटने से बचाने के लिए कान में कुड़क पहना दी जाती थी.

प्राकृतिक मौत

कुड़क पहना बकरा अमर बकरा कहलाता था, जो अपनी प्राकृतिक मौत ही मरता था.

कुड़क पहना बकरा अमर

कुड़क पहन कर अमर हुए बकरों को कोई नहीं काटता था. ये हर गांव के लिए नियम था.

आम बकरों में खास

हर गांव से एक बकरे को अमर कर दिया जाता था, ये बकरा आम बकरों से ज्यादा बड़ा होता था.

कोई नहीं छूता

ये बकरा अपनी नस्ल को प्रजनन के जरिए बचाए रखता था और पूरे गांव में इसे कोई नहीं छू सकता था.

कहां गए अमर बकरे

लेकिन हैरानी की बात ये हैं कि अब अमर बकरे कम देखने को मिलते हैं.

जैन समाज की कोशिश

जैन समाज की तरफ से ही बकरों को कटने से बचाने के लिए अक्सर खरीद लिया जाता था.

रखा पूरा ख्याल

खरीद के बाद भी समाज की तरफ से बकरों के खाने पीने का पूरा ध्यान रखा जाता था

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story