इन रस्मों के बाद लड़कियां बन जाती हैं 'तवायफ'

Sneha Aggarwal
May 04, 2024

हीरामंडी

फिलहाल में ही संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी रिलीज हुई है, जो तवायफों की लाइफ पर बनी है.

सवाल

फिल्म देखने के बाद लोगों के मन सवाल उठने लगे हैं कि तवायफ होती कौन हैं?

तवायफ

इसी के चलते जानिए वो कौन सी रस्में हैं, जिनको निभाने के बाद एक लड़की तवायफ बन जाती है.

पहली रस्म

तवायफ बनने की पहली रस्म अंगिया होती है. ये रस्म तब निभाई जाती है जब लड़की बचपन से किशोरावस्था में आती है.

अंगिया

जब लड़की के शरीर में बदलाव आता है, तो उन्हें अंगिया पहनाई जाती है. अंगिया उस समय में ब्रा को कहा जाता था.

दूसरी रस्म

तवायफ बनने की दूसरी रस्म मिस्सी होती थी. इसमें दांतों और मसूड़ों को आयरन और कॉपर के सल्फेट पाउडर लगाकर काला कर दिया जाता था.

अच्छा

उस समय पर होठों पर कत्थे की सुर्खी और काले पड़ चुके दांतों को अच्छा कहा जाता था.

तीसरी रस्म

तवायफ बनने की तीसरी रस्म नथ उतराई थी, जिसमें पहली बार वर्जिन लड़की की बोली लगाई जाती थी

बड़ी बोली

वहीं, जो सबसे बड़ी बोली लगाता था, उसके साथ वह लड़की पहली रात बिताता था.

दुल्हन

इस दौरान लड़की को दुल्हन की तरह सजाया जाता था. इसके बाद वह लड़की कभी नथ नहीं पहनती थी.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story