अगर आपको भी लग गई है लू,तो भूलकर भी न करें ये काम

Anuj Singh
May 05, 2024

गर्मी की तपिश

गर्मी की तपिश बढ़ते ही तेज गर्मी ने सबको परेशान करके रख दिया है.

लू

गर्मी में गर्म हवा चलने के कारण लोगों को लू लगने की संभानाएं बहोत अधिक बढ़ जाती है.

शरीर का तापमान

लू लगने के बाद शरीर का तापमान लगातार बढ़ने लगता है.

पसीना

लू लगने के बाद आपको गर्मी तो लगती है,लेकिन पसीना बिल्कुल भी नहीं आता है.

पानी की कमी

लू लगने का कारण ज्यादा समय तक धूप में रहना और शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है.

ठंडी जगह

लू लगने पर ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें और ठंडी जगह पर रहने की कोशिश करें.

शिकायत

लू लगने से मरीज को उल्टी-पेट दर्द और लूज मोशन होने शिकायत होती है.

लू लगने के बाद खाली पेट कभी भी घर से ना निकलें.

धूप में निकलते समय कॉटन के कपड़े पहने और पूरी बाजू ढरने की कोशिश करें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story