राजस्थान में दिखी ईद की रौनक, ईदगाहों पर अदा हुई नमाज

Anuj Singh
Jun 17, 2024

डूंगरपुर

डूंगरपुर जिले में मुस्लिम समाज की ओर से आज सोमवार को ईदुलजहा पर्व मनाया जा रहा है.ईद को लेकर शहर में जुलूस निकाला गया.जुलूस शहर के कई रास्तों से होते हुए ईदगाह पहुंचा.

ईद

ईद के मौके पर नायब शहरकाजी मोहम्मद सादिक उसमानी ने हजरत इब्राहीम के महान त्याग व बलिदान की लोगों की जानकारी देते हुए उनसे इस त्यौहार की महत्ता समझकर बुराइयों के परित्याग करने तथा गरीब व दीन दुखियो की भलाई के लिए त्याग और कुर्बानी का आह्वान किया.

जोधपुर

जोधपुर के जालौर गेट स्थित मुख्य ईद का मस्जिद में मौलाना ने सामूहिक नमाज अदा करवाई मुस्लिम भाइयों ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी यह ईद का पर्व कुर्बानी का भी पर्व है.

ईद का पर्व

मुस्लिम समाज की ओर से ईदगाह में ईद का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर जिले भर की ईदगाहों में ईद की नमाज अता की गई. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. जिला मुख्यालय पर नयाबास स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई.

मकराना

मकराना शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को ईद उल अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया.इस दौरान ईदगाह मैदान सहित शहर की सभी मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई.

बीकानेर

बीकानेर शहर की बड़ी ईदगाह सहित तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने बारगाह-ए-इलाही में सजदा किया और क़ुरबानी के मक़सद को समझने और उसे अन्जाम देने सहित देश और दुनियाँ में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी.

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.मुस्लिम समाज के लोग हजारो की संख्या में सुबह ईदगाह पहुंचे, जहां शहर काजी अशरफ़ जिलानी अजहरी ने नमाज अदा कराई.

सादुलपुर

सादुलपुर में सुबह साढ़े सात बजे मुख्य ईदगाह में नमाज अदा कर सुख समृद्धि कामना की गई. इस अवसर पर पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी गई थी.

करौली

करौली जिले में परंपरा और हर्षोल्लास के बकरीद का त्यौहार मनाया गया.बकरीद पर मंडरायल रोड स्थित ईदगाह, साईनाथ खिड़कियां ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में तकरीर और विशेष नमाज अता की गई.नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

टोंक

टोंक में हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईदुल अजहा बकरीद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन भाईचारे व तरक्की की दुआ मांगी साथ ही नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी.नमाज के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरों में कुर्बानी की.

झालावाड़

झालावाड़ जिले भर में आज ईद उल जुहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.जिले के सभी शहरों व कस्बों में आज मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाहो पर पहुंचे और नमाज अदा कर एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी.

धौलपुर

चांद देखने के बाद से ही ईद उल अजहा का पर्व आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान धौलपुर की विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने पहुंचकर नमाज अता की. मस्जिदों में हुई नमाज के बाद मुख्य नमाज जीटी रोड स्थित ईदगाह पर हुई.

बौंली

बौंली में ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका तिराहे पर नमाजियों का स्वागत किया गया. नगरपालिका चैयरमेन कमलेश देवी जोशी,अधिशाषी अधिकारी पंकज मीणा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने नमाजियों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.

चूरू

चूरू के ईदगाह मोहल्ले की मरकजी मस्जिद में शहर इमाम पीर अनवार कादरी ने मुस्लिम बंधुओं को ईद उल जुहा पर्व की नमाज अता करवाई. शहर इमाम पीर अनवार कादरी ने कहा कि आज दिन कुर्बानी दिन है,जिन्होंने कुर्बानी दी आज पूरा देश उनकी सहादत को याद रखेगा.

VIEW ALL

Read Next Story