एक हिंदू राजा के घर पर हुआ था अकबर का जन्म

Sneha Aggarwal
Jul 05, 2023

हुमायूं

मुगल बादशाह हुमायूं का बेटा अकबर था.

वीरसाल

अकबर उमरकोट के राणा वीरसाल के महल में जन्मा था.

जन्म

अकबर का जन्म 15 अक्टूबर 1542 को हुआ था.

साल 1539

दरअसल शेर शाह सूरी और हुमायुं के बीच 29 जून साल 1539 में युद्ध हुआ.

बक्सर

यह युद्ध बिहाक के बक्सर जिले के गांव चौस के पास हुआ.

हार

इस युद्ध में हुमायूं शेर शाह सूरी से हार गया.

जान

इस दौरान हुमायूं अपनी जान बचाने के लिए रणभूमी में भागा.

उमरकोट के शासक

वहीं, उमरकोट के शासक ने हुमायूं को अपने महल में रहने की जगह दी.

गर्भवती

इस वक्त हुमायूं की बेगम हमीदा बानो गर्भवती थी.

पिता

जब अकबर का जन्म हुआ, उस वक्त हुमायूं वहां नहीं था.

युद्ध

हुमायूं इस समय युद्ध के लिए महल से निकल गया था.

VIEW ALL

Read Next Story