साइबर फॉर्ड से सावधान? ऐसे Call या SMS को करें इग्नोर

Tarun Chaturevedi
Sep 16, 2023

Cybercrime

Cybercrime का खतरा बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे देश डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं

+91 नहीं है तो

यदि आपके पास कोई फोन कॉल इसके अलावा किसी भी अन्य कोड से आ रहे हैं, तो वह अंतर्राष्ट्रीय गंदगी या धोखाधड़ी का फोन हो सकता है.

पहले

साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर्स याद रखें, क्योंकि कभी-भी इसकी जरूत पड़ सकती है. पहले यह हेल्पलाईन नंबर 155260 था.

अब ये है

अब उसको अपग्रेड कर नई हेल्पलाइन 1930 कर दिया गया है.

अवाइड करें

हाल के वर्षों में, सरकार ने एक नए हेल्पलाइन नंबर, 1930 में बदल दिया है.फेक कॉल और मैसेज को पिक और सीन करने से बचें

अवेयर रहें

साइबर गाइड लाइन को जरूर देखते रहें, यदि आप इसके शिकार बनते हैं, तो तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं.

बैंक खाते को बनाते हैं निशान

अक्सर आपके बैंक खाते से पैसे गायब हो जाते हैं. इस तरह के मामले बढ़ गए हैं.

बढ़ते साइबर अपराध चिंता का विषय और चुनौती भी हैं..

बढ़ रहा दायरा..

हर जिले में साइबर अपराध के थाने खोले जा रहे हैं, साइबर सेल का गठन किया गया है. सेमिनार भी हो रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story