Hair Tips: गंजे सिर में तैयार हो जाएगा काले बालों का जगंल.

Tarun Chaturevedi
Sep 16, 2023

भृंगराज का तेल

आपके बुढ़ापे को भी जवानी में बदल देगा भृंगराज का तेल. इसके कई लाभ हैं.

बड़ी समस्या

हेयर फॉल बड़ी समस्या है, उस समस्या से बचने के लिए ये कामगर उपाय है कि भृंगराज का प्रयोग करें.

काम

भृंगराज सफेद बालों को काला करता है, साथ ही मजबूत भी बनाता है.

नए बाल आते हैं

भृंगराज से गंजे सिर में नए बाल आते हैं, साथ ही कमजोर बालों को मजबूत बनाता है.

विटामिन

भृंगराज के तेल में विटामिन E और विटामिन D, और मैग्नीशियम जैसे विटामिन और मिनरल होते हैं, जो बालों को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं.

हेयर ऑयल

हेयर ऑयल भी इसका बनता है, हेयर ऑयल के रूम में इसका प्रयोग कर सकते हैं,

बालों को सुहरा, घने, काले और आकर्षक भी बनाता है ये.

कई प्रोटीन हैं..

कुछ विटामिन और मिनरल्स का भी आप प्रयोग कर सकते हैं, इनसे भी बालों को हेल्दी विटामिन्स और प्रोटीन मिलता है.

परेशानी

युवाओं के लिए झड़ते बाल बड़ी समस्या हैं, इसके आलावा लड़कियां भी हेयर फॉल से परेशान हैं.

आ सकेंगे काले घने बाल

गंजेपन को लेकर आज एक बड़ी आबादी इससे परेशान हैं, इसलिए हेयर की हेयर करना जरूरी है.यदि आप ऐसा करेंगे तो घने काले बाल आपको फिर मिल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story