5 सेकेंड में सुई में डाल लेंगे धागा, बस अपनाएं ये टिप्स
Sneha Aggarwal
Sep 17, 2023
टिप्स
सुई में धागा डालना एक आसान काम लगता है, लेकिन ये काम आसान है नहीं. जानें सुई में धागा डालने के आसान उपाय.
नेलपेंट
धागे को सुई में आसानी से डालने के लिए आप नेलपेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कड़क
इसके लिए आप धाग के सिरे का नेलपेंट में डूबा दीजिए और इसके बाद इसे हाथ से खींच लें. ऐसा करने से धागा कड़क हो जाएगा और सुई में आसानी से डल जाएगा.
ग्लू
धागे के सुई में डालने के लिए आप ग्लू का यूज कर सकते हैं.
धागे पर ग्लू
इसके लिए आप ग्लू को धागे के सिरे पर लगाएं और इसके बाद हाथ से सिरे को खींचे और सुई में धागा डालें.
हथेली
इसके लिए आप धागे को अपनी हथेली पर रखकर सुई को उस पर रब करें. इससे कुछ देर में ही आराम से सुई में धागा चल जाएगा.
टूथब्रश
आप घर में इस्तेमाल होने वाली टूथब्रश से भी आसानी से सोई में धागा डाल सकते हैं.
टूथब्रश के रेशें
इसके लिए धागे को टूथब्रश के रेशों के ऊपर रखें और सुई को धी-धीरे दबाएं. इससे सुई में धागा आसानी से डल जाएगा.
टूथपेस्ट
इस आसान उपाए के लिए आप कोई भी टूथपेस्ट को धागे के सिरे पर लगाएं. जब धागा कड़क हो जाए तब सुई में इसे आसानी से डाल दें.
मोमबत्ती
मोमबत्ती से भी आप आसानी से सुई में धागा डाल सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले धागे को मोमबत्ती पर रगड़ें. ऐसा करने से धागे से सिरे पर वेक्स लग जाएगा और धागा सॉफ्ट नहीं रहेगा. इससे आप आसानी से सुई में डाल सकेंगे.
सुई थ्रेडर
वहीं, आजकल बाजारों में सुई थ्रेडर भी मिलते हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से सुई में धागा डाल सकते हैं.