बारिश थमी तो अलवर के किसान खुश, रोपने लगे प्याज के बीज

Zee Rajasthan Web Team
Sep 16, 2024

प्याज की खेती

अकबरपुर क्षेत्र में बरसात थमने के बाद प्याज की खेती में किसान अपने परिवार सहित जुट गए हैं.

अच्छे भाव की उम्मीद

बारिश थमते ही मजदूरी भी महंगी हो गई है लेकिन अच्छे भाव की उम्मीद के सहारे किसान प्याज की खेती कर रहे हैं.

बीजों का रोपण प्रारंभ

अलवर जिले की लाल सोना कहीं जाने वाली प्याज की खेती बरसात के ब्रेक लगते ही प्याज के बीजों का रोपण प्रारंभ कर दिया है.

खेतों में लगा हुआ

प्याज लगाने के लिए किसान परिवार सहित खेतों में लगा हुआ है. अगस्त माह में अत्यधिक बारिश होने के चलते प्याज के बीजों में भारी नुकसान हुआ था

खेती में देरी

इस बार अच्छे मानसून के चलते लगातार बरसात होने के कारण प्याज की खेती में थोड़ी देरी भी नजर आ रही है.

किसान कर रहे मेहनत

अब बरसात के ब्रेक लगे के तुरंत बाद किसानों ने अपने खेतों में प्याज का कण लगाने में मेहनत कर रहे हैं.

प्याज की बुवाई

किसानों का कहना है कि बरसात के रुकने के बाद खेतों में अब प्याज की बुवाई कर रहे हैं और हमें अच्छे भाव की उम्मीद है.

अच्छे भाव

उम्मीद के सहारे ही प्याज की खेती करते हैं. अगर अच्छे भाव मिल गए तो काफी फायदा होगा.

लागत

अलवर में एक बीघे खेत में 25 से 30 हजार तक की लागत लग जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story