राजस्थान के इस किले में जन्मे थे महाराणा प्रताप, बनने में लगे थे 15 साल

Aman Singh
Sep 16, 2024

इस किले की दीवार को ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया कहा जाता है.

द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बाद इस किले की दीवार सबसे बड़ी है.

कुंभलगढ़ का किला विश्व धरोहर स्थल में शामिल है.

यह किला 15वीं शताब्दी का है. इस किले की दीवार 36 किमी लंबी है.

कुंभलगढ़ किला चित्तौड़गढ़ के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा किला है.

यह किला अरावली पर्वतमाला पर स्थित है और समुद्र तल से 1,100 मीटर की ऊंचाई पर है.

इस किले की दीवार 15 फीट चौड़ी है और इसे बनाने में 15 साल लगे थे.

यह किला महाराणा प्रताप का जन्मस्थान है. इस किले में सात द्वार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story