Ank Jyotish: पति और पिता के लिए लकी साबित होती हैं इस मूलांक की लड़कियां !

Pratiksha Maurya
Dec 16, 2024

Mulank 2

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 की लड़कियां पति और पिता के लिए लकी होती हैं.

Moon

मूलांक 2 को "चंद्रमा" से जोड़ा जाता है, जिसका प्रभाव इस अंक की लड़कियों पर काफी देखने को मिलता है.

Affectionate

मूलांक 2 की लड़कियां अक्सर पारिवारिक मामलों में बहुत सहयोगी, स्नेही और समझदार होती हैं.

Helpful

यह लड़कियां हमेशा अपने परिवार और प्रियजनों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं.

Caring

इनका स्वभाव दूसरों के लिए चिंता करने वाला और देखभाल करने वाला होता है.

Numerology

इनके यही गुण पति और पिता दोनों के लिए सौभाग्य ला सकते हैं.

Patience

इस मूलांक की महिलाएं धैर्य और समर्पण में विश्वास करती हैं, जो उनके रिश्तों को मजबूत बनाता है

Relation

ये अपने पिता और पति को बेहद महत्व देती हैं और उन्हें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा मानती हैं.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story