Cleaning Tips: सर्दियों में घर की सफाई के लिए आजमाएं ये हैक्स, नहीं लगेगी ज्यादा मेहनत

Pratiksha Maurya
Dec 16, 2024

वैक्यूम क्लीनिंग

सर्दियों में घर में ज्यादा धूल और बाल जमा हो जाते हैं, इसलिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें.

किचन की सफाई

किचन काउंटर और सिंक को साफ रखने के लिए मिक्स्ड विनेगर और पानी का स्प्रे बनाकर नियमित रूप से पोंछें. यह बैक्टीरिया को भी खत्म करता है.

डस्टिंग

खिड़कियों और दरवाजों के आस-पास जमा धूल को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें.

हीटर के पास सफाई

हीटर के आस-पास को नियमित रूप से साफ करें और इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करें ताकि हवा में कोई गंदगी न हो.

बेड और सोफे की सफाई

बेड और सोफे की सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसे फैब्रिक पर छिड़कें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे वैक्यूम कर लें.

कारपेट को साफ रखें

इसके लिए कारपेट शैम्पू का उपयोग करें या फिर बेकिंग सोडा और वैक्यूम से गंदगी को हटाए.

साफ-सुथरे बाथरूम के लिए

नियमित रूप से सिरके और बेकिंग सोडा से बाथटब, शावर और सिंक को साफ करें. इससे बैक्टीरिया खत्म होंगे और बाथरूम हमेशा साफ दिखेगा.

अच्छी रोशनी और ताजगी

अगर आपके घर में खिड़कियां हैं, तो सूरज की रोशनी को अंदर आने दें. इससे न केवल घर में ताजगी रहेगी, बल्कि यह बैड बैक्टीरिया को भी खत्म करेगा.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story