भारत जोड़ो यात्रा की इस तरह मनेगी वर्षगांठ,ये रहा स्पेशल प्लान
Tarun Chaturevedi
Sep 05, 2023
भारत जोड़ो यात्रा
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश भर में 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ मनाने जा रही है.
पैदल यात्राएं निकालेंगे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर 7 सितंबर को राजधानी जयपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों पर शाम 5 से 6 बजे कांग्रेस नेता पैदल यात्राएं निकालेंगे.
ये मौजूद रहेंगे
जयपुर में होने वाली पैदल यात्रा और सभा में राजधानी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के अलावा सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे.
पहली वर्षगांठ
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लेटर भेजा था जिसमें हाईकमान के आदेशों का हवाला देते हुए भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर हर जिले में कार्यक्रम करने को कहा था.
चुनावी फायदा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिलाध्यक्षों को भेजे गए सर्कुलर में भारत जोड़ो यात्रा का चुनावी फायदा होने का जिक्र किया है.
आदेश जारी
पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों में कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व और मौजूदा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को मौजूद रहने के आदेश दिए हैं.
कई मायनों में है, खास
हर जिले में एक वरिष्ठ नेता की ड्यूटी लगाई गई है, यात्रा की तैयारी आखिरी दौर पर है. कांग्रेस पार्टी का ये खास कार्यक्रम है.
सर्कुलर भेजा गया
पहली वर्षगांठ पर हर जिले में एआईसीसी के आदेशों के हिसाब से रैली और सभाएं करवाने के लिए सर्कुलर भेजा गया है.
मिलेगी मदद
भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस कार्यक्रम से राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलेगी मदद,
बड़ा संदेश
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पार्टी के एकजुट होने का दिया जाएगा संदेश
तैयारी जारी
सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम पार्टी के बड़े नेता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं.