उदयपुर को दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर कहा जाता है.

उदयपुर को वेनिस ऑफ ईस्ट और झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

Anish Shekhar
Sep 05, 2023

उदयपुर को

वेनिस ऑफ ईस्ट और झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

पिछोला झील

कपल्स के लिए यह जगह बेहद खूबसूरत और रोमांटिक है. यहां जगह हर किसी का दिल मोह लेती है

ताज लेक पैलेस

अरावली की गोद में बना यह पैलेस कपल के लिए बेस्ट रोमांटिक जगह है, यहां बीच में बगीचा तो आउटडोर स्विमिंग पूल और शानदार सपा है

सज्जनगढ़ पैलेस

कपल्स के लिए यह जगह बहुत फेमस है, क्योंकि 944मी ऊंचाई पर बने इस पैलेस से पर पहुंच कर बेहद ही सुखद और शांति का एहसास होता है. इस मानसून पैलेस भी कहा जाता है.

सहेलियों की बाड़ी

यह एक शाही बगीचा है और कपल्स के लिए एक बिल्कुल परफेक्ट गार्डन है. जहां हरभरे बगीचे के बीच फव्वारे, संगमरमर के हाथी और सुंदर गलियां आपको रोमांचित कर देगी.

दूध तलाई

इसके किनारे बैठकर अक्सर तो प्यार करने वाले दिख ही जाएंगे. यहां का मौसम भी बहुत शानदार होता है.

पिछोला झील

अगर आपकी अपनी मोहब्बत के साथ एक शाम गुजारने है तो इससे परफेक्ट जगह और कोई दूसरी नहीं हो सकती है.

फतेहसागर झील

यह उदयपुर की दूसरी सबसे बड़ी झील है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ बोटिंग भी कर सकते हैं तो वहीं एक बेहतरीन शाम गुजर सकती है.

जयसमंद झील

शहर से दूर एक सुकून भरी जगह है. नेचर लवर के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है. जहां आप चिड़ियों की मधुर चहचहाहट के बीच झील के पानी को छूती हुई ठंडी हवाओं का आनंद ले सकते हैं.

गुलाब बाग

गुलाब प्यार का प्रतीक होता है. उदयपुर का गुलाब बाग हर प्रेमी जोड़े का दिल छू लेता है.

अंबरी घाट

यह उदयपुर का सबसे पॉपुलर घाट है. यहां शाम के वक्त आप अपने साथी के साथ बैठकर उदयपुर की टिमटिमाती लाइटों को देखकर अपनी शाम हसीन बन सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story