भारत में जिन 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं को बैन किया गया है, वो आराम तो जल्दी देती हैं, लेकिन आपकी शरीर के लिए नुकसानदायक हैं.
Pragati Awasthi
Jun 05, 2023
चेक करें
बैन की गयी ये दवाएं अब बाजार में नहीं मिलेंगी, लेकिन ये आपको देखना है कि कहीं आपके पास ये दवाएं तो मौजूद नहीं हैं.
फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन
फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन या FDC दवाएं दो या दो से ज्यादा दवाओं को मिलाकर तैयार होती है, इसे कॉकटेल मेडिसिन भी कहा जाता है.
FDC और विवाद
FDC दवाएं हमेशा से ही विवादों में रही है. कई डॉक्टर्स का मानना था कि दवाओं के कॉबिनेशन नहीं होने चाहिए.
कई दवाएं बैन
आमतौर पर सामान्य बुखार, कफ-कोल्ड के लिए खाई जाने वाली कई मेडिसिन को बैन किया गया है.
निमोसुलाइड और पैरासिटामोल शामिल
बैन की गयी दवाओं में निमोसुलाइड और पैरासिटामोल टैबलेट के अलावा क्लोफेनिरामाइन मेलेट और कोडाइन सिरप का कॉम्बिनेशन शामिल है.
फोल्कोडाइन और प्रोमेथाजाइन बैन
बैन की गयी दवाओं में फोल्कोडाइन और प्रोमेथाजाइन, एमोक्सोलिन और ब्रोहेक्साइन भी शामिल है.
ये कॉम्बिनेशन बैन
ब्रोहेक्साइन और डेक्सट्रोमेथोरफैन और अमोनियम क्लोराइड और मेंथोल, पैरासिटामोल और ब्रोहेक्साइन और फेनाइलेफराइन और क्लोरफेनिरामाइन और गुइफेंसिन और सैलबुटामोल और ब्रोहेक्साइन के कॉम्बिनेशन वाली दवा भी शामिल हैं
दवा खरीदते वक्त सावधान रहें
विशेषज्ञों की सलाह है की हमेशा दवा को कॉबिनेशन को देखकर खरीदें.
फार्मेशन देखें
हर दवा के ऊपर फार्मेशन यानी जेनेरिक नाम लिखा होता है. जिसमें सॉल्ट का मिश्रण लिखा होता है.
खुद डॉक्टर ना बनें
अगली बार जब आप खुद डॉक्टर बनें तो दवा के कॉबिनेशन पर नजर डाल लें, बेहतर होगा की आप चिकित्सीय परामर्श लेकर ही दवा का सेवन करें.
बैन दवाओं की लिस्ट
भारत में जिन 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं को बैन किया गया ये उनकी लिस्ट है. फास्ट रिलीफ के लिए आपने भी इन दवाओं का सेवन कभी ना कभी किया होगा.