मारवाड़ी समुदाय

राजस्थान में मारवाड़ी समुदाय के लोग भादो अमावस्या या भादी अमावस्या को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं.

Pragati Awasthi
Sep 13, 2023

बुरे कर्म से छुटकारा

मान्यता है कि इस दिन दुर्भावनापूर्ण भावनाओं और पिछले बुरे कर्मों से छुटकारा पाना चाहिए और नया जीवन शुरू करना चाहिए.

कब है भाद्रपद अमावस्या

इस साल भाद्रपद अमावस्या 14 सितंबर को सुबह 04 बजकर 48 मिनट से लगेगी और समापन 15 सितंबर सुबह 07 बजकर 09 मिनट पर होगा.

पितृ दोष से मुक्ति

इस दिन सुबह सुबह पवित्र नदियों में स्नान करने और पितरों की पूजा के साथ ही दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

6 राशियों की मौज

इस बार भाद्रपद अमावस्या वाले दिन साध्य योग और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का खास संयोग इन 6 राशियों को लकी बना रहा है.

वृश्चिक

बिजनेस और नौकरी दोनों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. बॉस का प्यार और सम्मान मिलेगा. कार्यक्षेत्र में सराहे जाएंगे.

मीन

शत्रु अबकी बार मुंह की खाने को तैयार रहे. गुड न्यूज मिलेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी.

तुला

शुभफल की प्राप्ति का दिन है. आपकी सैलरी बढ़ने वाली है. आपके दोस्तों से आपको बड़ा मुनाफा होगा. दिन आनंद में गुजरेगा.

वृषभ

आत्मविश्वास चरम पर होगा और उम्मीद के अनुसार फल मिलेगा.कोई गुड न्यूज मिलेगी और आप फायदे में रहेंगे.

मिथुन

दिन आपके लिए शुभ होगा और नया काम शुरू करने के लिए दिन शुभ होगा.खासतौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए दिन शुभ होगा.

कुंभ

नई गाड़ी की खरीद संभव है. वाहन सुख मिलने वाला है. मन खुश रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होने से मन खुश रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story