कब रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
Oct 23, 2024
अहोई अष्टमी का व्रत
अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं अपनी संतान की सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए रखती हैं.
संतान सुख
इसके अलावा अहोई अष्टमी का व्रत संतान प्राप्ति के लिए भी रखा जा सकता है.
24 अक्टूबर
हिंदू पंचांग के मुताबिक, अहोई अष्टमी का व्रत इस साल 24 अक्टूबर को रखा जाएगा.
आठ दिन पहले
अहोई अष्टमी का व्रत दिवाली आठ दिन पहले किया जाता है.
संतान
हिंदू धर्म के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत संतान से जुड़ी सारी परेशानी भी दूर हो जाती हैं.
उज्जवल भविष्य
अहोई अष्टमी का व्रत माताएं अपनी संतान के उज्जवल भविष्य के लिए रखती हैं.
रोगों से मुक्ति
अहोई अष्टमी का व्रत करने से बच्चों को रोगों से मुक्ति मिलती है.
बुरी नजर
अहोई अष्टमी का व्रत रखने से बच्चों को बुरी नजर से बचाया जा सकता है.
अहोई अष्टमी पूजन मुहूर्त
अहोई अष्टमी पूजन मुहूर्त 24 अक्टूबर 2024 को सुबह 01 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा, जो 25 अक्तूबर 2024 को सुबह 01 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगा.
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त शाम 5 बजकर 41 मिनट से शाम 06 बजकर 58 मिनट है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.