क्या घर में मोर पंख रखने से नहीं आती है छिपकली ?

Pratiksha Maurya
Oct 23, 2024

अक्सर लोग सजावट या धार्मिक कारणों से घर में मोर पंख लगाते हैं.

वहीं, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि मोर पंख से छिपकली भागती है.

ऐसे में किचन से लेकर बेडरूम तक हर जगह लोग मोर पंख लगाते हैं.

लोगों का मानना है कि छिपकली मोर पंख से डरती है, इसलिए उसके आसपास नहीं आती.

कुछ लोगों का कहना है कि मोर पंख का नीला हिस्सा छिपकली को किसी जानवर जैसा लगता है.

इसलिए मोर पंख को देखकर छिपकली दूर भागती है.

हालांकि, इसको लेकर कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं.

कई रिपोर्ट्स में छिपकली को भगाने के लिए मोर पंख के टोटके को सही नहीं बताया गया है.

आपने देखा होगा कि घर में लोग मोर पंख रखते हैं.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story