ये दिशा है गलत

शास्त्रों के अनुसार कभी भी गलत दिशा में दीपक नहीं जलाना चाहिए ये आपके लिए मुसीबत की वजह बन सकता है.

Pragati Awasthi
Sep 20, 2023

पूर्व दिशा

पूर्व दिशा में जलाया गया दीपक हमेशा संपन्नता लाता है, ऐसे दीपक के साथ परिवार के सदस्यों की आयु में बढ़ोत्तरी होती है.

दक्षिण दिशा

दक्षिण दिशा में कभी भी दीपक नहीं जलाना चाहिए इसे यमराज की दिशा माना जाता है. इसलिए इस दिशा से परहेज करें.

पश्चिम दिशा

पश्चिम दिशा में जलाया गया दिशा भी ज्योतिष के हिसाब से शुभ है. ये घर की कई समस्याओं का अंत करने में सक्षम है.

उत्तर दिशा

उत्तर दिशा में जला दीपक भी शुभता लाता है और धनलाभ का कारक बनता है.

भरी रहेगी तिजोरी

पूजा करते समय दीपक को अपने दाई और रखें और घी का दीपक हमेशा बांई तरफ रखना चाहिए. ये करने पर तिजोरी भरी रहती है.

शास्त्रों के अनुसार सही दिशा में जलाया गया दीपक जहां खुशियां लाता है तो वहीं गलत दिशा में जला दीपक मुसीबत का घर बन जाता है.

बीज मंत्र

घर में सुख शांति के लिए दीपक जलाने के बाद 108 बार 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जपें तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहगी.

भैरव मंदिर में सरसों का दीपक

सोमवार या शनिवार के दिन भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से डर से मुक्ति मिलती है और एक सुरक्षा कवच बन जाता है.

अलसी के तेल का दीपक

अलसी के तेल के दीपक से राहु-केतु का दोष खत्म हो जाता है तो वहीं घी का दीपक मां लक्ष्मी को पसंद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story