31 मई को करियर में उड़ान भरेंगी ये राशियां, जेब भी भर जाएगी फुल

Pragati Awasthi
May 30, 2024

ज्योतिषीय गणना

बुध ग्रह एक महीने बाद गोचर कर वृष में आ रहे हैं और इन राशियों की जिंदगी में खुशियों की एंट्री होने वाली है.

बुध प्रभाव

बुद्धि और विवेक के दाता बुध ग्रह जब कुंडली में अच्छी स्थिति में हो तो जातक दिमाग और वाणी से कमाता है.

तीन लकी राशियां

वैदिक गणित के अनुसार 31 मई 2024 को बुध जब राशि बदलेंगे तो तीन राशियों को इसका फायदा मिलेगा.

कन्या

आपके लिए ये समय नौकरी के नए अवसर हासिल करने का रहेगा.

खूब घूमेंगे

देश- विदेश की यात्रा के योग हैं जो बिजनेस के लिहाज से भी कारगर होगी.

प्रमोशन

सरकारी नौकर हैं तो ये समय प्रमोशन का होगा.

सिंह

बुध आपको बिजनेस में तरक्की के साथ साथ मोटा मुनाफा करा देंगे.

खूब मिलेगे पैसे

भाग्य का साथ मिलने से आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और बैंक अकाउंट फुल होगा.

तारीफ मिलेगी

आपकी बुद्धि से आप खूब कमा लेंगे और मान सम्मान के हकदार बन जाएंगे.

वृष

बुध आपकी पर्सनालिटी में निखार देंगे और आपकी शान बढ़ेगी.

वैवाहिक सुख

शादी शुदा है तो वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. घर में समृद्धि आएगी.

बचत होगी

धन धान्य में वृद्धि से मन खुश रहेगा और बिजनेस भी अच्छा रहेगा.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story