घर में इलेक्ट्रानिक सामान बार-बार खराब हो रहे हैं , अशुभ का है संकेत

Pragati Awasthi
May 30, 2024

अशुभ

गर्मियों में इलेक्ट्रानिक उपकरण खराब होना आम बात है, लेकिन अगर घर में बार बार ऐसा हो रहा है, तो ये अशुभ है.

बुरा संकेत

वास्तुशास्त्र के अनुसार बिजली के उपकरण बार बार सिर्फ कमजोर ग्रह नक्षत्रों के चलते खराब होते हैं.

बुरे हालात

ऐसी हालात में परिवार के सदस्यों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

टेंशन

राहु की बुरी दशा आपकी स्थिति को और बिगाड़ सकती है. मानसिक परेशानी से भी जूझना पड़ता है.

आर्थिक तंगी

राहु के खराब होने पर घर में धन धान्य की भी हानि होती है और पैसों की तंगी आ सकती है.

शिवलिंग पूजा

ऐसी स्थिति में शिव जी को जल रोज अर्पित करें और मंदिर में धूप दान भी करें.

कचरा निकाल दें

राहु की बुरी दशा में हमेशा बिजली के उपकरणों का ध्यान दें. जो इलेक्ट्रॉनिक वस्तु आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हे हटा दें

शनि पूजा

राहु की शांति के उपाय करें और शनिदेव की पूजा कर नीले पुष्प अर्पित करें

राहु बीज मंत्र जप

राहु के बीच मंत्र ॐ रां राहवे नम: , ॐ ह्रीं राहवे नम: और ओम कयानश्चित्र आभुवदूती सदावृध: सखा। कयाशचिष्ठयावृता मंत्र का जप करें.

काली चीजों का दान

शनिवार की रात को काली चीजों का दान करें. इससे फायदा मिलेगा

संतान से रिश्ते सुधारें

राहु का संबंध संतान से है, ऐसे में संतान से अच्छे से व्यवहार करें और संबंध मधुर रखें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story