शनि नक्षत्र परिवर्तन

वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह कुछ समय के बाद राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है. ऐसा ही एक परिवर्तन होगा शनिदेव का.

Pragati Awasthi
Oct 10, 2023

पितृपक्ष के ठीक बाद अलर्ट रहें

15 अक्टूबर को यानि की पितृपक्ष के ठीक बाद शनिदेव शतभिषा नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में एंट्री लेने वाले हैं.

24 नंवबर 2023 तक सतर्क रहें

इस अवस्था में शनिदेव 24 नंवबर 2023 तक रहेंगे और इस दौरान इन तीन राशियों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाती है.

कर्क

ये आर्थिक रूप से मुश्किल समय हो सकता है. फैसले सोच समझकर लें

लड़ाई झगड़ा

परिवार में लड़ाई झगड़ा होने के साथ ही कई बाधाओं से सामना होगा.

ऑफिस में परेशानी

ऑफिस में सिर्फ अपने काम से काम रखें वरना बेकार की परेशानी हो सकती है.

कन्या

करियर और आर्थिक समस्या दोनों साथ आएंगी.

घाटा

बिजनेस में परेशानियों के साथ ही निवेश में घाटा झेलना होगा.

तनाव

परिवार में क्लेश से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

मीन

कोई बड़ा धोखा दे सकता है तो संभलकर रहे.

करियर

करियर को लेकर बहुत परेशान हो सकता है.

अलर्ट रहें

लव लाइफ और सेहत को लेकर भी सचेत रहें. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story