अगर पूजा पाठ से जुड़ी कोई किताब फट गयी है तो या तो उसे तुरंत बनवा लें या फिर प्रयोग ना करना हो तो पवित्र नदी में प्रवाहित करें, ये नकारात्मकता का प्रतीक है.
Pragati Awasthi
Oct 10, 2023
खंडित मूर्तियां
पूजा घर में किसी खंडित मूर्ति को स्थान ना दें, तुरंत जल में ऐसी मूर्ति को प्रवाहित करें और नई मूर्ति को स्थापित करें.
रौद्र रूप
पूजाघर में किसी भी रौद्र रूप वाली मूर्ति को ना रखें ये घर में अनिष्ट का कारण बन सकती हैं.
खंडित अक्षत
पूजा पाठ में रोजाना ही प्रयोग होने वाले अक्षत अगर-अगर खंडित हो चुके हैं तो तुरंत उन्हे हटाकर नए अक्षतों का प्रयोग करें.
नुकीली चीजें
पूजा घर में रखी कोई भी नुकीली चीज घर में क्लेश की वजह बन सकती है, इसे तुरंत हटा दें.
सूखे फूल
अगर भगवान की मूर्ति पर सूखे हुए फूलों का माला है तो तुरंत उस माला को प्रवाहित करें .
खंडित शंख
पूजा घर में कभी भी खंडित शंख नहीं रखना चाहिए, ये अनिष्ट का संकेत देता है.
पितरों की तस्वीर
पूजा घर में अगर पितरों की तस्वीर है तो इसे ही हटा दें. इसे अशुभ कहा गया है. पितरों की तस्वीर के लिए घर में दूसरा स्थान निश्चत करें.
मां दुर्गा की नई मूर्ति
नवरात्रि में मां दुर्गा की नई मूर्ति की स्थापना करते समय याद रहे कि मूर्ति का मुख पूर्व दिशा में हो, पूर्व दिशा नई शुरुआत की तरह इशारा करती है.