चांदी की अंगूठी

चांदी की अंगूठी पहनने के आध्यात्मिक लाभों में भगवान विष्णु का दिव्य आशीर्वाद, अच्छा मानसिक स्वास्थ्य, शांति, खुशी और स्वस्थ पारिवारिक जीवन शामिल है.

Pragati Awasthi
Sep 14, 2023

इनके लिए सही नहीं

लेकिन इन राशियों को चांदी से दूर ही रहना चाहिए. मानसिक शीतलता देने वाली ये धातु इन राशियों के लिए लाभकारी नहीं है.

इन राशियों के लिए शुभ

मेष, धनु और सिंह को चांदी की कोई वस्तु नहीं पहननी चाहिए. चांदी की ऊर्जा इन राशियों में उग्र तत्व को बेअसर करने में सक्षम नहीं हो सकती है.

इन राशियों के लिए अशुभ

कर्क, वृश्चिक और मीन, को चांदी का आभूषण, विशेषकर अंगूठी पहनने से अत्यधिक लाभ हो सकता है.

सेहत और भाग्य साथ

इन राशियों को चांदी की अंगूठी स्वास्थ्य लाभ, व्यावसायिक भाग्य, पारिवारिक संबंध और वित्तीय लाभ देती है.

किस फिंगर में पहने ?

चांदी की अगूंठी को किस फिंगर पर पहनने से फायदा ज्यादा होता है ये भी समझना जरूरी है

तर्जनी

चांदी की अंगूठी को तर्जनी में पहनना चाहिए, जो कि बृहस्पति ग्रह से जुड़ी है. ऐसे में ये अंगूठी बृहस्पति और चांदी के संयुक्त लाभ देगी.

चांदी के गुण

चांदी की अंगूठी बुद्धि, सच्चा ज्ञान, बुद्धिमत्ता और रचनात्मक क्षमताओं में इजाफा करती है.

बीमारी दूर

खासतौर पर सेहत से जुड़ी परेशानी होने पर चांदी की अंगूठी मददगार है. जो कई बीमारियों से बचाव करती है.

इन बीमारियों में फायदा

ब्ल्ड सर्कुलेशन के साथ ही सूजन और जोड़ों के दर्द और जकड़न की समस्या को ये अंगूठी कम कर देती है.

चांदी और चंद्रमा का संबंध

चांदी का संबंध चंद्रमा से बताया गया है जो कि आपकी भावनाओं और आध्यात्मिकता से जुड़ा है.

VIEW ALL

Read Next Story