दीवारों पर सपने

सपना का शहर मुंबई कहलाता है, लेकिन कोटा सपनों को तराशने का काम करता है.

Pragati Awasthi
Sep 15, 2023

कोटा फैक्ट्री

कोटा जहां देशभर से बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं.

खुद के और मां बाप के सपने

ये सपने कभी खुद बच्चों के तो कभी सिर्फ मां बाप के होते हैं

मंजिल तक पहुंचने का प्रेशर

कुछ सपनों को एक प्रयास में ही पूरा कर लेते हैं तो कुछ को थोड़ा समय मंजिल तक पहुंचने में लग जाता है.

तनाव

मंजिल तक पहुंचने का ये समय आसान नहीं होता जिसमें स्टूडेंट्स को कई मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ती है.

तलवंडी राधाकृष्ण मंदिर

पढ़ाई के प्रेशर को मंदिर की दीवारों पर बच्चे लिख जाते हैं. कई बच्चे मंदिर आकर रोने लगते हैं.

दीवारों पर लिखते है बच्चे

मंदिर के प्रबंधक का कहना है कि मना करने के बाद भी मंदिर की दीवार पर लिखने की परंपरा 10 साल से जारी है.

ईश्वर से मदद मांगते बच्चे

मंदिर की दीवार पर क्या कुछ लिख रहे हैं बच्चे आप भी देंखे और समझे इन कोटा स्टूडेंट्स की मानसिक स्थिति को

मां बाप की खुशी

हे भगवान! 2023 में मेरा सेलेक्शन हो जाए. पापा-मम्मी खुश हो जाएं.

परफेक्ट होने का प्रेशर

मैं अपने पेरेंट्स को निराश न करूं और मेरा भाई जल्द ठीक हो जाए. मुझे शक्ति देना कि मैं अपने माता-पिता की आशाओं पर खरा उतर सकूं.

पढ़ने का प्रेशर

हे भगवान जी! मेरा डिस्ट्रैक्शन हटा दो, मेरा मन पढ़ाई में लगवा दो. मेरे लिए जो भी अच्छा हो उससे जुड़ी पढ़ाई मैं कर पाऊं.

सबके सपने अलग

प्रभु! फ्यूचर कार्डियोलॉजिस्ट बनना है नीट 2023 में 700+ दिलवा देना जी.

अच्छी रैंक का प्रेशर

टॉप 7 आईआईटी -सीएस, 2023, JEE में अंडर-1000 रैंक आ जाए.

VIEW ALL

Read Next Story