Awadh Ojha: आलस से जीतने के लिए अवध ओझा के मंत्र

Ansh Raj
Nov 01, 2024

पढ़ाई एक वक्त हर दूसरे छात्र की यह समस्या होती है कि उसे स्टडी करने के दौरान अक्सर नींद आती है.

नींद आने के कारण कुछ छात्र और छात्राओं को नींद का झोखा आने लगता है, जिससे वो सही ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.

इस समस्या को लेकर अवध ओझा सर ने भी जिक्र किया है. उन्होंने पढ़ाई के दौरान नींद को भगाने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स सांझा किए हैं.

अवध ओझा सर ने बताया कि, उन छात्र और छात्राओं को पढ़ाई के दौरान नींद और आलास आता है, जिनके पास कोई बड़ा सपना नहीं है.

उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के पास कोई सपने नहीं होती हैं, उन्हें ये मेह्सुं होता है कि पड़े रहो, गहरे रहो...

क्या ही करना है जल्दी उठकर और क्या करना है ज्यादा मेहनत करके...

अवध ओझा सर ने आगे कहा कि जिन छात्रों के पास सपने होते हैं.

वो छात्र उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं. और वो सो ही नहीं पाते हैं...

VIEW ALL

Read Next Story