घरेलू औषधि

क्षेत्रीय घरेलू औषधि के रूप में इसका कई तरह से उपयोग किया जाता है

Zee Rajasthan Web Team
Aug 16, 2023

मसालों की रानी

इसकी ख़ुशबू और विशेष स्वाद के कारण इलायची को ‘मसालों की रानी’ कहा जाता है

बेश कीमती

यह संसार के सबसे महंगे और बेहद बेश कीमती मसालों में से एक है

पाचन संबंधी

इसमें पाचन संबंधी और पेट के लिए फायदेमंद गुण होते हैं (भूख बढ़ाने वाले और पाचन ठीक रखने वाले)

एंटी-एमेटिक

यह एंटी-एमेटिक कार्य करता है (उल्टी रोकता है)

दिल

यह दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है

दुर्गंध

इसमें मुंह से आने वाली दुर्गंध दूर करने वाला गुण पाया जाता है (साँस के दुर्गंध को कम कर सकता है)

ब्लड प्रेशर

इसमें ब्लड प्रेशर हाई ब्लड प्रेशर को कम करने का गुण पाया जाता है

दमा

इसमें दमा दूर करने वाला गुण पाया जाता है

कैंसर

इसमें कैंसर से बचाने वाले गुण पाए जाते हैं

सिगरेट की लत

सिगरेट की लत को कम करने में इलायची कारगर

VIEW ALL

Read Next Story