पिता धर्मेन्द्र के प्रोडक्शन ‘विजेता फ़िल्म्स’ के बैनर तले बनी ‘बेताब’ सनी की पहली फ़िल्म थी. लवस्टोरी और फैमिली ड्रामा से गुंथी यह फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आयी और जबरदस्त हिट रही.
Aug 14, 2023
त्रिदेव / Tridev (1989)
फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर जबरदस्त हिट हुई. इस फ़िल्म के गाने भी बहुत हिट हुए. जैसे- तिरछी टोपी वाले.., मैं तेरी मोहब्बत में.., गली गली में फिरता है… आदि.
जीत / Jeet (1996)
ऐसा माना जाता है कि इस फ़िल्म की कहानी अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और राखी अभिनीत ‘मुकद्दर का सिकंदर’ से प्रेरित थी.
डकैत / Dacait (1987)
इस फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत अच्छा है जो राहुल देव बर्मन द्वारा रचित हैं.
अर्जुन / Arjun (1985)\
इस फिल्म ने सनी देओल को एक टॉप एक्शन स्टार के रूप में स्थापित किया है.अब इस फिल्म के अधिकार शाहरुख ख़ान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास हैं.
घातक / Ghatak (1996)
फिल्म मीनाक्षी शेषाद्रि के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो एक साधारण गृहिणी की भूमिका निभाती है. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान का भी गेस्ट अपीरियंस है.
दामिनी / Damini (1993)
फिल्म मीनाक्षी शेषाद्रि के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो एक साधारण गृहिणी की भूमिका निभाती है. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान का भी गेस्ट अपीरियंस है.
ग़दर: एक प्रेम कथा
ऐसा माना जाता है कि शोले के बाद, गदर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म है.
बॉर्डर
बॉर्डर जनता के बीच देशभक्ति और गर्व की भावनाओं को जगाने वाली फ़िल्म है. इस फिल्म की कहानी एक सत्य घटना से प्रेरित है.
घायल / Ghayal (1990)
फ़िल्म की कहानी के अनुसार अजय मेहरा (सनी देओल) अपने भाई अशोक मेहरा (राज बब्बर) और भाभी इंदु (मौसमी चटर्जी) के साथ रहने वाला एक मुक्केबाज है.इस फ़िल्म को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रीमेक किया गया.