नबी अहमद शाकिर

पाकिस्तान में नबी अहमद शाकिर के नाम से रहे, वहां की सेना में अफसर तक बने. 1983 में उनका राज़ खुल गया.

Anuj Kumar
Aug 14, 2023

'एक था टाइगर'

सलमान खान की 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' रविंद्र कौशिक से ही प्रेरित थी.

भारत का जासूस

रविंद्र कौशिक 1973 में भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च ऐंड ऐनालिसिस विंग से जुड़े थे.

राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्म

रविंद्र कौशिक का जन्म 11 अप्रैल 1952 को राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में हुआ था.

'द ब्लैक टाइगर'

इंडियन डिफेंस सर्कल में कौशिक 'द ब्लैक टाइगर' के नाम से मशहूर हो गए. उन्हें यह नाम खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था.

मेजर रैंक तक

लॉ की पढ़ाई के बाद उन्होंने पाकिस्तानी सेना में धमाकेदार एंट्री ली. मिलिटरी अकाउंट्स डिपार्टमेंट में बतौर कमिशंड अधिकारी. मेजर रैंक तक पहुंचे.

भारत का जासूस.

अमानत कभी यह नहीं जान पाई थी कि उसका हमसफर नबी अहमद शाकिर नहीं, रविंद्र कौशिक है, पाकिस्तानी सेना में अफसर लेकिन भारत का जासूस.

लड़की से इश्क

पाकिस्तानी सेना में रहते हुए रविंद्र कौशिक को वहां अमानत नाम की एक लड़की से इश्क हो गया.

LLB की पढ़ाई

पाकिस्तान पहुंचकर रविंद्र कौशिक उर्फ नबी अहमद शाकिर ने कराची यूनिवर्सिटी से बाकायदे LLB की पढ़ाई पूरी की.

रॉ एजेंट कौशिक

कौशिक असल पहचान छिपाकर पाकिस्तान में पढ़ाई पूरी किए, वहां की सेना में भर्ती हुए.

रॉ एजेंट कौशिक

पाकिस्तानी सेना में रहते हुए रविंद्र कौशिक ने तमाम ऐसी गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां भेजी तो भारत के बहुत काम आए.

कौशिक को नया नाम

कौशिक को नया नाम नबी अहमद शाकिर, नागरिकता- पाकिस्तानी, पता- इस्लामाबाद. नई पहचान के साथ उन्हें पाकिस्तान भेजा गया.

पाकिस्तान सेना में भर्ती

पाकिस्तान सेना में भर्ती हुए, अंदर की एक से बढ़कर एक खुफिया जानकारियां भारत भेजी.

'ब्लैक टाइगर'

रविंद्र कौशिक भारतीय इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखवा गए.

देश के लिए कुर्बान

साल नवंबर 2001 में उन्हें टीबी और दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. देश के लिए कुर्बान हो गए.

VIEW ALL

Read Next Story