AC का पानी फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, झटपट हो जाएंगे घर के ढेरों काम

Pratiksha Maurya
Jul 15, 2024

AC का पानी

AC से निकलने वाला पानी लोग खराब समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ये काफी काम का है.

AC के पानी का उपयोग

इस पानी का उपयोग आप कई सारे कामों को करने में कर सकते हैं.

साफ-सफाई

AC से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल आप घर की साफ-सफाई में कर सकते हैं

साफ पानी

एसी का पानी बहुत साफ होता है, जिसका इस्तेमाल आप कपड़े धोने में भी कर सकते हैं.

कूलर में इस्तेमाल

AC से निकलने वाले पानी को आप कूलर में भी डाल सकते हैं.

बोरिंग का पानी

अक्सर लोग कूलर में बोरिंग का पानी डालते हैं, जिसकी वजह से कूलर में जंग या काई लग जाती है.

जंग लगने की समस्या

ऐसे में कूलर में AC का पानी डालने से जंग लगने की समस्या से बचा जा सकता है.

बैटरी में नहीं करें इस्तेमाल

वहीं, कुछ लोगों की मानें तो बैटरी में AC का पानी नहीं डालना चाहिए.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story