भाद्रपद माह में श्रीकृष्ण का जन्म

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था.

Anuj Anand
Sep 04, 2023

भाद्रपद में गाय की सेवा

भाद्रपद में गाय को हरा चारा खिलाने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है.

भादो माह में तुलसी का पत्ता

भादो माह में तुलसी का पत्ता श्री कृष्ण जी को अर्पित करते हैं तो इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.

भादो के महीने करें इस्तेमाल

भादो के महीने में पंचगव्य यानी दूध, दही, घी, गोमूत्र ,गोबर का इस्तेमाल करना फलदायी होता है.

भाद्रपद में लड्डू गोपाल

भाद्रपद में घर पर लड्डू गोपाल की स्थापना करना, शंख की स्थापना करना और श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना बहुत शुभ होता है.

भादो में तेल का सेवन ना करें

इसके अलावा अगर मनुष्य दीर्घायु और पुत्र की प्राप्ति करना चाहता है तो ऐसी स्थिति में तेल का सेवन भादो के महीने में मत कीजिए.

भाद्रपद में गुड़ का सेवन वर्जित

शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद के महीने में गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिए.

भादो में दही का सेवन ना करें

भादो के महीने में आप भूल कर भी दही का सेवन ना करें.

भादो में चावल खाना वर्जित

भादो में रविवार को चावल खाने वर्जित होते हैं. शीतल जल से दो वक्त स्नान करना चाहिए, ताकि आलस्य दूर हो पाए.

भादो माह में वर्जित

भाद्रपद माह में यानी भादो माह में कौन सी बातों का ख्याल रखना चाहिए, और क्या वर्जित है, जानें

गणेश महोत्सव

श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के साथ ही राधा जन्मोत्सव, कजरी तीज, भगवान गणेश महोत्सव, अनंत चतुर्दशी,आदि जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी पड़ते हैं.

श्री कृष्ण जन्मोत्सव

इस महीने में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव तथा कलंक चतुर्थी भी पड़ती है.

भाद्रपद माह में दान

धर्म शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद माह में पवित्र नदियों में स्नान करना, गरीबों को दान करना और व्रत रखना चाहिए.

भाद्रपद माह का महत्व

पूजा-पाठ और व्रत के लिए भाद्रपद माह का खास महत्व है.

श्री कृष्ण की बरसेगी कृपा

मादो के पूरे माह में श्री कृष्ण को पंचामृत से स्नान करवाना चाहिए इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

VIEW ALL

Read Next Story