प्रागननंदा

12 साल की उम्र में ग्रैडमास्टर का टाइटिल जीतने के बाद से प्रागननंदा सुर्खियों में है

Anamika Mishra
Sep 04, 2023

मैगनस कार्लसन

प्रागननंदा ने पिछले 3 महीने में विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को दो बार हराकर शतरंज की दुनिया में खलबली मचा दी है

स्कूल

प्रागननंदा की इस जीत के बाद से उनका स्कूल काफी सुर्खियों में है जहां से वह चैस खेलना सीखे

विश्वनाथन आनंद

उस स्कूल से प्रागननंद ने ही नहीं बल्कि 18 साल की उम्र में विश्वनाथन आनंद में ट्रेनिंग ली थी

ट्रेनिंग

कम रूपयों में यह स्कूल चैस के स्पोर्ट पर्सन को बेहतरीन ट्रैनिग की करवा है

ग्रैंडमास्टर्स

भारत को अब तक 83 ग्रैंडमास्टर मिल चुके है

ग्रैडमास्टर

इस स्कूल की ट्रैनिंग के कारण ही 83 में 15 ग्रैडमास्टर यहां से है

चेन्नई

यह स्कूल तामिलनाडू की राजधानी चेन्नई में है

वेलाम्मल विद्यालय

चेन्नई में इस स्कूल का नाम वेलाम्मल विद्यालय है

चैस फैक्ट्री

देश को 15 ग्रैडमास्टर देने के कारण इसे भारत की चैस फैक्ट्री भी कहा जाता है

फीस

सबसे आकर्षक बात यह है कि इस स्कूल में चैस की ट्रेनिग के लिए कोई भारी भरकम फीस नहीं देनी पड़ती है

2000 रु फीस

केवल 2000 रु की फीस देकर आप लामल विद्यालय से चैस की ट्रेनिंग ले सकते है

सालाना फीस

2000 रू की सालाना फीस देकर में साल भर की ट्रेनिंग करवाते है

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप

5 बार वेलामल स्कूल वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का विजेता रहा है

VIEW ALL

Read Next Story