जन्माष्टमी पर करें पूजा और उपाय

कृष्णजी की विशेष कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी की व्रत भी रखते हैं. आप भी जन्माष्टमी पर करें पूजा घर में आएगी खुशियां.

Anuj Kumar
Sep 04, 2023

जन्माष्टमी पर वैजयंती माला

अगर घर में लंबे समय से आर्थिक तंगी चल रही हो, तो जन्माष्टमी के दिन वैजयंती माला जरूर खरीदनी चाहिए.

लड्डू गोपाल को माखन करें अर्पित

मान्यता है कि ऐसा करने से बाल गोपाल प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बनाएं रखते हैं.

जन्माष्टमी के दिन माखन का भोग

जन्माष्टमी के दिन माखन जरूर लाएं और कृष्णजी की पूजा करते समय उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगाएं.

जन्माष्टमी पर उपाय नेगेटिविटी करे दूर

जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को मोरपंख अर्पित करने से घर की नेगेटिविटी दूर होती है और घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है.

जन्माष्टमी पर मोरपंख

भगवान कृष्ण मुकुट के साथ हमेशा मोरपंख लगाते हैं. जन्माष्टमी पर आप भी घर पर मोरपंख जरूर लाएं.

कान्हा को बांसुरी करें अर्पित

कान्हा को बांसुरी बेहद प्रिय है. मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन ऐसा करने से धन, सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.

जन्माष्टमी के दिन बांसुरी

जन्माष्टमी के दिन कृष्णजी को लकड़ी या चांदी की बांसुरी जरूर अर्पित करें और कृष्ण जन्मोत्सव के बाद इसे अलमारी या तिजोरी में रख दें.

जन्माष्टमी पर ये उपाय दिलाएगा सुख-समृद्धि

गाय और बछड़े की एक मूर्ति घर पर ला सकते हैं. इससे कान्हा प्रसन्न होकर भक्तों को सुख-समृद्धि और संपन्नता का आशीर्वाद देते हैं.

जन्माष्टमी पर उपाय

जन्माष्टमी के दिन गाय और बछड़े की एक मूर्ति घर पर ला सकते हैं. घर या ऑफिस के उत्तर-पूर्व कोने में गाय-बछड़े की मूर्ति को रखना चाहिए.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दुर्लभ संयोग

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नक्षत्रों और ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने से 30 साल बाद एक साथ रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं.

दही हांडी उत्सव

कान्हा अपने गांव की महिलाओं से माखन और दही चुराकर सभी सखाओं को खिलाते थे.

हांडी फोड़ना बेहद शुभ

दही हांडी का उत्सव भगवान श्री कृष्ण की चंचल लीलाओं को याद करते हुए मनाया जाता है. हांडी फोड़ना बेहद शुभ मानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story