भगवत गीता में हैं इन श्लोकों का वर्णन, अपने न्यू बोर्न बेबी का रखें ये नाम

Ansh Raj
Sep 26, 2024

पलाश

आप अपने बेटे को पलाश के नाम से भी बुला सकते हैं. पलाश के फूलों का उपयोग होली के पारंपरिक रंगों को बनाने के लिए किया जाता है

कर्तव्य

आप अपने बेबी बॉय को कर्तव्‍य नाम दे सकते हैं। इस नाम का मतलब होता है, नियम के अनुसार अपने कार्य को पूर्ण करना

आर्यमन

अगर आपके बेटे का नाम आ से निकला है,तो आप अपने बेटे को आर्यमन कहकर भी पुकार सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है, बुद्धिमान, सूर्य

भाविन

आप अपने बेटे का नाम भाविन भी रख सकते हैं. इस नाम का मतलब होता है, विजेता होता है.

चिन्मय

भगवत गीता के मुताबिक चिन्मय नाम का अर्थ होता है ज्ञान, अगर आपके बेटे का नाम च से निकला है. तो आप चिन्मय रख सकते हैं.

देवांक

देवांक नाम का अर्थ होता है धार्मिक, आप भी अपने बेटे को देवांक कहकर पुकार सकते हैं.

गौरांग

भगवत गीता के अनुसार त्रिदेव को गौरांग कहा जाता है. इस नाम का अर्थ होता है पार्वती के पति यानी कि महादेव

कनव

भगवत गीता में कनव नाम का अर्थ होता है श्री कृष्ण के कान का कुंडल, तो आप अपने बेटे को कनव कहकार पुकार सकते हैं.

अर्जित

भगवत गीता में अर्जित का अर्थ है "प्राप्त करने वाला", "अर्जन करने वाला" और "आत्म-साक्षात्कार की प्राप्ति"। यह नाम भगवत गीता के अध्याय 2, श्लोक 47 से लिया गया है

कार्तिक

"कर्म के परिणाम की इच्छा से प्राप्ति" या "सकाम कर्म का फल"। कार्तिक अर्जित भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया उपदेश है, जिसमें उन्हें कर्म के परिणाम की इच्छा के साथ काम करने की प्रेरणा दी जाती है,

VIEW ALL

Read Next Story