बिना AC या कूलर के भी राजस्थान में यहां घर रहते हैं कूल-कूल, जानें कैसे

Zee Rajasthan Web Team
May 28, 2024

प्रचंड गर्मी

राजस्थान के सभी जिलों में आजकल प्रचंड गर्मी के शोले बरस रहे हैं.

पशु-पक्षी भी बेहाल

कई जिलों में तापमान 46-47 डिग्री चल रहा है. इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं.

AC-कूलर का सहारा

शहरी इलाकों में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग AC-कूलर का सहारा ले रहे हैं लेकिन राजस्थान के ग्रामीणों ने भी घरों को ठंडा रखने का शानदार तरीका निकाला है.

गाय के गोबर का लेप

राजस्थान के बीकानेर जिले के ग्रामीण घरों को ठंडा रखने के लिए दीवारों और फर्श पर गाय के गोबर का लेप लगाते हैं.

गर्मी का एहसास कम

ग्रामीणों की मानें तो दीवारों और फर्श पर गाय के गोबर का लेप लगाने से गर्मी का एहसास कम होता है.

10 से 12 डिग्री का अंतर

हैरानी कर देने वाली बात तो यह है कि लेप लगाने के बाद बाहर और घर के अंदर के तापमान में 10 से 12 डिग्री का अंतर आ जाता है.

घर के अंदर तापमान

ग्रामीणों की मानें तो अगर बाहर का तापमान 45 डिग्री है तो घर के अंदर तापमान 30 से 35 डिग्री ही रहता है.

एक क्विंटल गाय के गोबर का इस्तेमाल

ग्रामीण गर्मी सीजन में पूरे घर पर तीन बार गाय के गोबर का लेप लगाते हैं. इसमें एक घर में एक क्विंटल गाय के गोबर का इस्तेमाल हो जाता है.

पानी में भिगोकर रखते

इसे लगाने से पहले ग्रामीण गाय के गोबर को एक या दो दिन तक पानी में भिगोकर रखते हैं. उसके बाद लगाते हैं.

कीटाणु और जीवाणु भी भाग जाते

बड़े-बुजुर्गों की मानें तो इस लेप को लगाने से हानिकारक कीटाणु और जीवाणु भी भाग जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story