इस लड़की को कहते हैं 'जोधपुर की जयाप्रदा', खूबसूरती ऐसी कि हटे न नजर

Sandhya Yadav
May 28, 2024

राजस्थानी संस्कृति

राजस्थान का नाम लेते ही लोगों के मन में वहां की संस्कृति समेत कई अन्य चीजें आने लगती हैं.

संस्कृति को संजोने का काम

वैसे तो राजस्थान की हर चीज ही अनोखी है लेकिन आज आपको ऐसी लड़की से मिलवाने जा रहे हैं, जो कि राजस्थानी संस्कृति को संजोने का काम कर रही हैं.

जोधपुर की जयाप्रदा

वैसे तो सोशल मीडिया पर तमाम मॉडर्न राजस्थानी वायरल हो रहे हैं लेकिन जोधपुर की जयाप्रदा के नाम से मशहूर दीपिका राव बारोठ की बात ही अलग है.

पारंपरिक डांसर

राजस्थानी लिबास और संस्कारों से सजी दीपिका राव बारोठ यहां की पारंपरिक डांसर हैं और तमाम इवेंट में परफॉर्म करने जाती हैं.

बेहद खूबसूरत

दीपिका राव बारोठ बेहद खूबसूरत हैं और उनका डांस भी उन्हीं की तरह खूबसूरत है.

'जया प्रदा' भी कहते

दीपिका राव बारोठ को कई लोग बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइन 'जया प्रदा' भी कहते हैं. दरअसल, इनका चेहरा उनकी तरह मिलता है.

कल्चरल इवेंट में परफॉर्म

दीपिका राव बारोठ ज्यादातर कल्चरल इवेंट में परफॉर्म करने जाती हैं और लोग इन्हें खूब पसंद भी करते हैं.

पारंपरिक सिंगर

दीपिका राव बारोठ पारंपरिक सिंगर भी हैं.

फैन फॉलोइंग

इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों पर ही उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

VIEW ALL

Read Next Story