बीकानेर का ये गांव, जहां रहते हैं करोड़पति

Sneha Aggarwal
Nov 05, 2024

राजस्थान में जब भी सबसे अमीर शहर की बात आती हैं, तो जयपुर, जोधपुर और उदयपुर का नाम लिया जाता है.

लेकिन प्रदेश के कुछ गांव ऐसे भी हैं, जो इन शहरों से भी कई ज्यादा अमीर हैं, जहां हर घर करोड़पति इंसान रहते हैं.

इस गांव का नाम रासीसर है, जो बीकानेर जिले में है.

रासीसर गांव की आबादी 15 हजार के लगभग है.

रासीसर गांव के लोग इतने अमीर हैं कि वो सालभर करोड़ों का टैक्स भरते हैं.

रासीसर गांव के लोगों को पास लगभग 1500 से अधिक ट्रक-ट्रौले,728 पिकअप- कैंपर, 806 लग्जरी कारों के साथ ऑटो और कई वाहन हैं.

इसके अलावा इस गांव में 2 हजार से ज्यादा बाइक हैं.

इस गांव में हर किसी के पास पक्का मकान हैं. यहां हर घर करोड़पति है.

इस गांव के लिए राजस्थान परिवहन विभाग के द्वारा परिवहन कार्यलय खोलना पड़ा है. हर साल लगभग 46.53 करोड रुपये का टैक्स जमा करवाते हैं.

इस गांव में महंगे रिसोर्ट, हाईटेक स्कूल जैसी सुविधाएं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story