एक आंख, तीन पलकें

उल्लू की आंखों में तीन पलकें होती हैं.

Jun 13, 2023

पूरी बंद नहीं होती आंखे

पर असल में उल्लू की आंखे भी पूरी बंद नही होती

उल्लू है खास

सिर्फ उल्लू अपनी दोनों आंखें बंद करें दिखता है.

पैर जकड़ें रखते हैं

पक्षियों के पैर ऐसे होते हैं कि जिसपर बैठे उसे टाइट से पकड़े रखते हैं.

आधी नीदं में चिड़िया

आपके पास चहचहाने वाली चिड़िया दरअसल आधी नींद में होती है.

एक्टिव ब्रेन

एक्टिव ब्रेन संतुलन बनाये रखता है. इसलिए चिड़िया कभी पूरा नहीं सो पाती

नींद में भी जागे पक्षी

पक्षी जब सो रहे होते हैं तो वो वो एक आंख खोलकर सोते हैं.आधी खुली आंख आधे ब्रेन को एक्टिव रखती है.

VIEW ALL

Read Next Story