मेंथा की फसल बनाएगी मालामाल, लाखों में खेलेंगे किसान

Sandhya Yadav
Aug 16, 2023

खेती में प्रयोग

जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे लोग खेती में नए-नए प्रयोग करके कमाई का बेहतर जरिया बना रहे हैं.

दमदार मुनाफा

आजकल तो औषधीय पौधों की भी खेती किसान करने लगे हैं, ऐसे में उन्हें दमदार मुनाफा हो रहा है.

औषधीय पौधों की खेती

ज्यादातर किसान आजकल परंपरागत खेती से हटकर औषधीय पौधों की खेती शुरू कर रहे हैं, जिससे वह लाखों का मुनाफा भी कमा रहे हैं.

कहां-कहां इस्तेमाल

मेंथा को मिनट के नाम से भी जाना जाता है. मेंथा का इस्तेमाल तेल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, दवाओं और कैंडी बनाने के लिए किया जाता है.

भारत बड़ा उत्पादक

आपको शायद ही पता हो कि भारत मेंथा के तेल का एक बड़ा उत्पादक देश माना जाता है.

दूसरे देशों में सप्लाई

भारत में मेंथा के तेल को निकाल कर दूसरे देशों में सप्लाई किया जाता है. मेंथा की खेती के लिए इसके पौधों को अच्छी सिंचाई की जरूरत होती है.

3 महीने में ही फसल तैयार

अगर सही समय पर मेंथा की फसल की बुवाई कर दी जाए तो इसकी फसल 3 महीने में ही तैयार हो जाती है.

उत्तर प्रदेश में मेंथा की खेती

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मेंथा की खेती बड़े लेवल पर की जाती है.

कितना खर्चा आता

अगर 1 एकड़ में मेंथा की फसल किसान लगाते हैं तो उसे 20,000 से लेकर 25000 तक का खर्च आता है.

कितने रुपये किलो बिकता

बाजार में मेंथा की कीमत 1000 रुपये से लेकर के 1500 रुपये किलो के आसपास रहती है.

दमदार आमदनी

तैयार होने के बाद मेंथा की फसल से किसानों को 1 लाख तक की दमदार आमदनी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story